Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन वर्षीय मासूम के साथ बलात्कार। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मासूम बच्ची के परिजन ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी नाबालिक लड़की 03 वर्ष को आरोपी बहादुर नट पिता राजू नट उम्र 22 वर्ष के द्वारा सायकल में घुमाने के बहाने तथा खाई खिलाने के बहाने ले जाकर बलात्कार किया , रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में धारा 376 , 377 भादवि 0 4 , 6 पाक्सों एक्ट कायम कर उच्चाधिकारी को हालात से अवगत कराया गया । मामले में पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर तथा अति 0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह तथा अनु ० अधिकारी पुलिस जांजगीर जितेन्द्र चन्द्राकर एवं श्रीमती दिनेश्वरी नंद के द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये , त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है । जिनके निर्देशन में थाना जांजगीर निरीक्षक लखेश केंवट एवं स्टाफ के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये , आरोपी का पता तलाश करते हुये . तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
03 वर्ष के बच्ची के साथ बलात्कार जैसे कृत्य की गंभीर मामले में वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में थाना जांजगीर के निरी 0 लखेप केवट , उनि 0 ओम प्रकाश कुर्रे , सउनि 0 रामप्रसाद बघेल , सुरेश पाठक एवं अन्य स्टाफ तथा सखीवन अधिकारी , बाल कल्याण अधिकारी का सराहनीय योगदान रहा ।
