Johar36garh (Web Desk)|सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा के पदस्थ ड्रेसर जगदीश सिंह चंदेल का आज सेवानिवृत्ति प्रदान किया गया 40 वर्ष 4 माह 14 दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थे। जिनको आज स्टॉप के लोगो द्वारा श्रीफल शॉल भेंट कर उनको विदाई दी गयी। इस बीच डाक्टर जी आर आरमोर, शेषु सिंह, पारस साहू ,अनिल दुबे, बुधराम कैवर्त्त, नरोत्तम साहू, संदीप खैरवार ,लोकेश राठौर, भरत निर्मलकर, देवेंद्र पाल, लक्ष्य जोशी ,चन्द्रहास टंडन एवं हॉस्पिटल स्टाप उपस्थित रहे।
