Johar36garh (Web Desk)|भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नेहरू युवा केंद्र संगठन चाम्पा के तत्वाधान में ब्लॉक अकलतरा के ग्राम नरियरा में “धीमी साइकिल रेस प्रतियोगिता “, दौड़ एवं ग्राम पंचायत बनाहिल मे खो खो, कबड्डी खेल का आयोजन किया गया । धीमी साइकिल रेस कार्यक्रम तीन चरणों मे सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान रोमन टंडन, द्वितीय स्थान मिल केश टंडन और तृतीय स्थान आशीष पाटले ने प्राप्त किया। प्रथम,द्वितीय,एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक वीरू कुमार एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका विमला कुर्रे के द्वारा किया गया! स्वयंसेवक ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए बताया कि खेल हमारे दैनिक जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है खेल से हम हष्ट पुष्ट और तंदुरुस्त रहते हैं यह विशेषरुप से विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभदायक है क्योंकि, यह शारीरिक और मानसिक विकास को सहायता प्रदान करता है। वे लोग जो खेलों में अधिक रुचि रखते हैं और खेलने में अच्छे हैं, वे अधिक सक्रिय और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। वे कार्यस्थल पर बेहतर अनुशासन के साथ ही नेतृत्व के गुणों को विकसित कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सूरज पटले, रोहित लहरें, अतुल सिन्हा, सिद्धांत भारते,राज महिपाल, राज सिन्हा, उदय राज, जयंत, निर्भर महिपाल, सिद्धांत पाटले एवं ग्राम नरियरा के युवाओ का अहम योगदान रहा।