अकलतरा सरपंच संघ के अध्यक्ष बने सरोज खूंटे, अनिता अनंत बनी सचिव

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के जनपद पंचायत अकलतरा के सरपंचों की बैठक इंदिरा उद्यान में सम्पन्न हुई। जिसमे साजापाली के सरपंच सरोज खूँटे को सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया। ग्राम पंचायत अमरताल की सरपंच मिथलेश बघेल को उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत रोगदा की सरपंच अनिता अनंत को सचिव ग्राम पंचायत पकरिया झुलन की सरपंच उत्तरा देवी कश्यप  को सरंक्षक नियुक्त किया गया।

जिसके बाद नियुक्त हुए सरपंचों को गुलाल लगाकर बधाई शुभकामनाएं दिया गया।
बैठक में सरपंच शशिकांत जगत  लक्ष कुंवर, अंजनी भानु , मीना बाई कुर्रे, गीता बाई यादव, राम कुमारी कंवर , बद्री प्रसाद टंडन , रूप कंवर, शशि शेखर जगत,  कीर्तन जगत प्रहलाद भारद्वाज , शंकर लाल गौतम , ईशा रात्रे, सुनीता यादव, दीनदयाल मिरी,  सुरेश चंद्र कुर्रे , हर प्रकाश धीवर,  सहित  बैठक में जनपद पंचायत  अकलतरा के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित थे।

See also  छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को मारी जोरदार टक्कर, 15 लोग घायल