नीट परीक्षा में हिंदी पेपर के लिए 4 घण्टे तक बैठे रहे परीक्षार्थी, पालक होते रहे परेशान

0
895

Johar36garh (Web Desk)|नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से रविवार को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक नीट आयोजित की गई थी | जिसमें बिलासपुर के सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल भारतीय नगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था| जिसमें परीक्षार्थियों को 1 बजे परीक्षा हाल में बैठाया गया, लेकिन पेपर उन्हें शाम 5 बजे दिया गया | इधर बच्चों के परिजन समय पर बाहर नहीं आने से परेशान होते रहे| नीट परीक्षा में हिंदी पेपर के लिए 4 घण्टे तक बैठे रहे परीक्षार्थी, पालक होते रहे परेशान

परीक्षा दिलाने पहुंचे परिजनों ने बताया की नीट के हिंदी माध्यम का परीक्षा दिलाने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंच थे, बच्चे लगभग 1 बच्चे अंदर प्रवेश किए थे, उस हिसाब बच्चों को 5 बजे बाहर निकल जाना चाहिए था, किन्तु बच्चे नहीं निकले और उन्हें जानकारी देने वाला भी कोई नहीं था, जिससे परिजन परेशान होते रहे, लगभग 2 घण्टे बाद बच्चे परीक्षा हाल से बाहर निकले तब बच्चों ने बताया की उन्हें पेपर दोपहर 2 बजे की जगह 5 बजे शाम को दिया गया |  जिससे पालकों में नाराजगी देखी गई| परिजनों ने बताया की वे काफी दूर-दूर से आए हैं| दोपहिया वाहनों को रात के समय सफर करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है |नीट परीक्षा में हिंदी पेपर के लिए 4 घण्टे तक बैठे रहे परीक्षार्थी, पालक होते रहे परेशान

आपको बता दें की छत्तीसगढ़ में नीट परीक्षा आयोजित की गई थी | नीट के जरिए ही देश के प्रमुख संस्थानों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है।नीट परीक्षा में हिंदी पेपर के लिए 4 घण्टे तक बैठे रहे परीक्षार्थी, पालक होते रहे परेशान