Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 15 सालों की लड़ाई के बाद आखिरकार आज अपना सामूहिक इस्तीफा CMHO को सौंप दिया है | साथ ही उन्होने कहा है की कल से सभी कर्मचारी गोबर उठाएगे और उनको बेंचकर शासन को हो रही आर्थिक कमी को पूरा करने का प्रयास करेंगे |
इस दौरान CMHO ने सभी को इस्तीफा नहीं देने का आग्रह किया| लेकिन स्वास्थ्य कर्मी नहीं माने और अपना इस्तीफा सौंप दिया| जांजगीर जिला में सौंपे गए सामूहिक इस्तीफा में लगभग 300 के करीब स्वास्थ्य कर्मियों के हस्ताक्षर युक्त नाम शामिल हैं, बचे हुए 10-15 कर्मचारी अभी संक्रमित होने के कारण हॉस्पिटल में हैं |
एनएचएम कर्मचरियों के प्रतिनिधि मण्डल ने आज CMHO कार्यालय के बाहर डॉ बंजारे को अपना इस्तीफा सौंपा | प्रतिनिधियों की ओर से डॉ अमित मिरी ने CMHO डॉ बंजारे को इस्तीफा सौंपा| इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भरोसा जताते हुए कहा की जब उन तक हमारी बात पहुंचेगी तब इस मामले में जरुर पहल करेंगे और निर्णय हमारे पक्ष में करेंगे | साथ ही उन्होंने कहा की कल से सभी स्वास्थ्य कर्मचारी गोठनो में गोबर उठाएंगे और उसे बेचकर शासन को हो रही आर्थिक कमी को पूरा करने का प्रयास करेंगे, ताकि उनके संसदीय सचिव और विधायकों के वेतन वृद्धि में काम आ सके |