पामगढ़ में सांप के डसने से बच्चे की मौत, परिजनों को पता नहीं चला

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला पामगढ़ के मेउभाटा में रात को सोते समय बच्चे को सांप ने डस लिया और किसी को पता भी नहीं चला, सुबह बच्चे को जगाने गए तो बिस्तर में सांप दिखा और बच्चे की मौत हो चुकी थी| इसकी सूचना पुलिस को दी गई|

मेंऊभाठा निवासी परदेशी सारथी ने बताया की उसका 7 वर्षीय पुत्र कपिल सुबह काफी देर तक नहीं जागने पर उसे जगाने गए तो बिस्तर में सांप दिखा और बच्चे की मौत हो चुकी थी| सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है|

See also  रायपुर : आने वाली पीढ़ियों के लिए ओजोन परत का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी : मंत्री ओ.पी. चौधरी