अकलतरा में पदोन्नति में आरक्षण की बहाली को लेकर CM से मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Johar36garh News|आरक्षण बचाओ, संविधान बचाओ, संयुक्त आंदोलन महासंघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले प्रांतीय निर्देश अनुसार छ.ग.अजाक्स अकलतरा, छ.ग.अपाक्स अकलतरा, छ.ग. अजजा शा. सेवक संघ अकलतरा के संयुक्त तत्वाधान में पदोन्नति में आरक्षण सहित 16 सूत्रीय मांगो को लेकर तहसीलदार अकलतरा के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपा गया|

जिसमे पी.एल.महिपाल प्रांतीय महासचिव, भैरव प्रसाद रात्रे, संतोष बंजारे अध्यक्ष अजाक्स, मनहरण मरकाम अध्यक्ष शासकीय सेवक संघ, रामशरण सिंगसार्वा अध्यक्ष अपाक्स सहित नरेंद्र डहरिया अमलेश निराला श्रीकांत जोगी  के.के.धीरही, श्रीमती पुष्पा उईके, रामिन् मिरी, प्रमिला टांडे, अमृत लाल जगत, एम.आर. खूंटे, प्रेम सिंह कँवर बलराम कँवर, संतोष ध्रुवे, विजय कुमार सिंह, अनिल सिदार, अश्वनी पटेल, ईश्वरी प्रसाद, विजय कंवर, यदुनंदन राज, ललित मरकाम, संजय श्रीवास, दामोदर चौधरी, अजय साहू जगदीश कुर्रे आदि उपस्थित रहे।

See also  KBC में पहुंची छत्तीसगढ़ की फुलबासन, जीते 50 लाख