पामगढ़ में मलखम्ब खिलाड़ियों ने कला के अनुरूप दी बाबा को श्रद्धांजलि

JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम कुटराबोड़ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर मलखम्ब के खिलाड़ियों ने मलखम के कला के अनुरूप श्रधांजलि दी| इस दौरान उन्होंने अनेक करतब भी दिखाए|

मलखम्ब के खिलाड़ियों ने अपने मैदान में पहुंच कर बाबा जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कई तरह के करतब दिखाए| जिला मलखम्ब संघ, कुटराबोड के खिलाड़ियों ने कहा की आज जो भी हमें मिला है, वह बाबा जी की देन हैं, हम उनके बताए रास्ते पर चलकर संविधान के अनुरूप देश में समानता लाएंगे| 

See also  नन्ही सृष्टि को गोद में उठाकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रच दिया अपनत्व और स्नेह का अविस्मरणीय पल