JJohar36garh News|मुंगेली जिले में एक सनकी पति ने अपनी पत्नि को पहले जी भर के पीटा फिर धारदार हथियार से उंसके सिर को उंसके जिस्म से अलग कर दिया ।सिर को धड़ से अलग करने के बाद आरोपी पति सूई धागे से गर्दन की सिलाई करने लगा ।तभी इसकी सूचना पड़ोसियों को मिल गयी और पड़ोसियों ने फोन करके पूलिस को बुला लिया और आरोपी पति गिरफ्तार हो गया।
घटना पथरिया ब्लॉक मुख्यालय से तकरीबन 15 किमी दूर परसिया में घटिट हुई।जानकारी के मूताबिक आरोपी प्रदीप टण्डन को सोमबार को अचानक ऐसा सनक सवार हुआ कि वह अपनी पत्नि नंदनी टण्डन से मारपीट करने लगा और मारपीट करने के बाद भी जब उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने धारदार हथियार से पत्नि के सिर को ही काटकर अलग दिया ।बाद में जब उसे लगा कि उसकी पत्नि का सिर धड़ से अलग हो गया है तो उसने सूई धागा लेकर गर्दन को सीलने की कोशिश करने लगा ।घटना के करीब 2 घण्टे बाद आरोपी के पड़ोसियों को इस बात की जानकारी हई तो पूरे गाँव मे सनसनी फैल गई।ग्रामीणों ने घटना की सूचना सकेत पूलिस चौकी को दी ।मौके पर पूलिस पहुँची तो आरोपी घर के एक कोने में दुबका हुआ मिला।पूलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।आरोपी ने अभी तक इस नृसंश हत्या को कोई कारण नही बताया है।पूलिस आरोपी से लगातार पूछ ताछ कर रही है ।