JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ चण्डीपारा में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस मौके पर सतनामी समाज द्वारा गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएँ,पुरुष व बच्चे शामिल थे|
शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से मुख्य मार्ग होते हुए पामगढ़ के डॉ अम्बेडकर चौक पहुंची| यहां प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद वापस कार्यक्रम स्थल पहुंची| गुरु घासीदास के प्रतिक चिन्ह जैतखाम पर पालो चढ़ाया गया| ततपश्यात जयंती कार्यक्रम में पंथी गीत व नृत्य के अलावा चौका भजन का भी आयोजन किया गया| कार्यक्रम में पुरे क्षेत्र के सभी समाज के लोग शामिल हुए और कार्यक्रम का आनंद लिया|