बहन ने ही की थी भाई की हत्या, जांजगीर जिला का मामला

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के नवागढ़ में युवक की हत्या आरोपी उसकी बहन ही निकली| पुलिस ने आरोपी बहन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है| 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खिसोरा में 16-17 दिसंबर की रात युवक मनोज कुर्रे की बेरहमी से कर दी थी| जाँच में जुटी पुलिस को बहन रामेश्वरी कुर्रे पर शक हुआ| पूछताछ में उसने बतया की युवक की कुछ दिनों पहले सगाई हुई थी, तब से ससुराल में पैसे खर्च करता था| उसकी कोई मदद नहीं करता था, साथ ही उसके साथ मारपीट करता था, जिससे वह परेशान थी|  घटना की रात युवक जब सोया हुआ था तब उसने सब्बल से हमला कर उसकी हत्या कर दी|  सुबह लोगों को बताया की उसके भाई की हत्या हो गई है | सूचना पर मौके पर पुलिस अधिकारी की टीम पहुंचकर मामले की जाँच कर रही थी |  

See also  मुख्यमंत्री साय ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन