खुद पर पेट्रोल छिड़ककर घर में कैद हुआ शख्स, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज शख्स ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर अपने आप को घर के भीतर कैद कर लिया है। सूचना पर पुलिस बल पूरी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद है। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के अवंती विहार अंतर्गत विजय नगर निवासी के घर के सामने एक कांग्रेस नेता सार्थक शर्मा का ठिकाना है जहां पर उन्होंने जबरदस्ती बोर खुदाई कराई है। इस बात से नाराज स्थानीय निवासी ने अपने परिवार के साथ खुद को कमरे में कैद कर लिया है। अनहोनी की आशंकाओं को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है साथ ही परिवार को घर से बाहर सुरक्षित निकाला गया।

See also  मल्हार में चौकीदार पर जानलेवा हमला, देखें दिल दहलाने वाला विडियो