पामगढ़ में कोरोना अपडेट : आज मिले कुल 38 संक्रमित मरीज

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है| स्वास्थ्य अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आज कुल 38 संक्रमितों की पुष्टि हुई है|

पामगढ़ – 07

भैसों – 04

शिवरीनारायण, राहौद, चेऊडीह में 3-3

खरौद, बिलारी, मेहँदी व धुर्वाकारी में 2-2

कोनार, बुंदेला, रोझनडीह, नेवराबन्द, भुईगांव, खरगहनी, सलखन, भलवाही, धरदेई और अमोरा में 1-1 संक्रमित मिले हैं |

See also  MP Chunav 2023: पीएम मोदी और प्रियंका भरेंगी हुंकार, महाकौशल से होगा चुनाव अभियान का आगाज