पचरी सरपंच के खिलाफ उपसरपंच और पंचों ने खोला मोर्चा, लगाया राशि गमन करने का आरोप, पामगढ़ जनपद पंचायत का मामला

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पचरी के सरपंच और सचिव के खिलाफ उप सरपंच और पंचों ने मोर्चा खोल दिया है| उन्होंने बिना किसी कार्य के लाखों रुपए आहरण करने का आरोप लगाया |  एसडीएम और सीईओ को लिखित शिकायत करते हुए जाँच व कार्यवाही करने की मांग की है |

ग्राम पंचायत पचरी उप सरपंच और पंचों ने सरपंच श्रीमती माया यादव और सचिव अरविन्द शर्मा ने 14वें और 15वें वित्त आयोग मद की राशि में भारी धांधली का आरोप लगाया है| उन्होंने कहा की उनके द्वारा लाखों रुपए आहरण कर लिए गए है| जबकि इसकी जानकारी उपसरपंच और पंच किसी को भी नहीं दी गई है, इस सरपंच के कार्यकाल के दौरान गावों में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है| पैसे निकाले की जानकारी ऑनलाइन से हुई | जिसमें विभिन्न कार्यों के लिए लाखों रुपए निकाले गए हैं |

उन्होंने बताया की 88 हजार रुपए किस कार्य के लिए निकाले गए हैं, इसकी कोई जानकारी किसी को नहीं है| इस कार्यकाल के दौरान गांव में किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं हुआ है | तो फिर राशि का उपयोग किस कार्य में हुआ है ये समझ में नहीं आ रहा है | वही दूसरी ओर गांव की स्थिति बद से बदतर हो गई है, गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह से छतिग्रस्त है| गांव के अंदर रास्तो में गन्दा पानी हमेशा जमा रहता है, लोगों को आने जाने में कई तरह की परेशानी होती, लेकिन इस ओर सरपंच का ध्यान नहीं है और लाखों रुपए विकास के नाम पर निकाल लिए गए है |

See also  CG : नर्सिंग कॉलेज की 60 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार, 1 की मौत

सरपंच और सचिव द्वारा निकाले गए पैसे की शिकायत उपसरपंच सुरेश दिवाकर, पंच संजय खरे और रेशम बाई ने पामगढ़ एसडीएम करुण डहरिया और जनपद पंचायत सीईओ रतन लाल कौशिक से करते हुए कार्यवाही की मांग की है |