प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग,युवक की मौत, युवती गंभीर

0
3199

JJohar36garh News|रायगढ़ जिला में एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी है। मौके पर युवक की मौत हो गयी है, वहीं युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकरी के मुताबिक घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र की है। रविवार को मुरारीपाली रेल ट्रेक के पास एक युवक और युवती पड़े हुए थे, जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना भूपदेवपुर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक की मौत हो चुकी थी, जबकि युवती गंभीर अवस्था में पड़ी हुई थी। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
मृतक युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है। वहीं भूपदेवपुर पुलिस ने बताया कि, दृष्टया में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। युवती घायल है। दोनों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पूछताछ के बाद ही पता चला पाएगा कि, दोनों ने ऐसा आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया होगा।