शिवरीनारायण में डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा का स्थापना गुरुवार को, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ डहरिया होंगे शामिल

JJohar36garh News|जांजगीर चांपा जिला के शिवरीनारायण में 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर चौक में प्रतिमा स्थापना एवं चौक सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया होंगे | अध्यक्षता महंत राम सुन्दर दास करेंगे| विशिष्ठ अतिथि सांसद गुहाराम अजगल्ले और विधायक श्रीमती इंदु बंजारे होंगे |

डॉ डहरिया के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 26अगस्त को रायपुर से पूर्वान्ह 10 बजे कार से प्रस्थान कर  दोपहर 01 बजे नगर पंचायत शिवरीनायण पहुंचेंगे और वहां आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 2ः30 बजे शिवरीनारायण से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे नगर पंचायत नवागढ़ पहुचेंगे और वहां आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ डहरिया नवागढ़ से सायं 4ः30 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

See also  11 विभूतियों और संस्थाओं को राज्य अलंकरण से सम्मानित