Pamgarh : चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में पकड़ाया चोर, कब्जे से बरामद हुई तीन बाइक

JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ मुख्यालय के शराब भट्टी के पास बाइक को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है बाइक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया| चोर को भनक लगते ही वह मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा जिसे पामगढ़ पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया पूछताछ में बताया कि उसके पास दो और बाइक रखी हुई है फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है|

पुलिस ने बताया कि आरोपी सूरज चौहान पिता गणेश राम चौहान 32 वर्ष औरईकला नैला निवासी के पास से एचएफ डीलक्स सीजी 11 सी 3169 जिसकी कीमत लगभग 22000, बजाज प्लैटिना नीले रंग की सीजी 11 वी 1348 है जिसकी कीमत ₹20000 और पैशन प्रो लाल रंग की सीजी 11 बी 1245 है|

इस मामले में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ओपी कुर्रे, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद महार और बीएस लकरा,  प्रधान आरक्षक सरोज पाटले व राजेश कोसले, आरक्षक भागवत श्रीवास, शिवराय सागर, राजेश कश्यप, दीपक कश्यप सैनिक चंद्रशेखर प्रधान एवं थाने के समस्त कर्मचारियों का सहयोग रहा|

Join WhatsApp

Join Now