JJohar36garh News|जांजगीर जिला में दो बच्चियों ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। रास्ते में उन्हें पैसों से भरा थैला मिला। जिसे देखकर उनकी नियत जरा भी नहीं डोली और उसे लेकर सीधे थाना पहुंचे ताकि वह पैसा जिसका हो उसे वह मिल जाए। इधर किसान पैसा खो जाने से चिंतित होकर थाना पहुंचा था जिसके बाद पुलिस रास्ते में पैसे को ढूंढने निकली थी।
साकिन पासीद थाना सक्ती निवासी किसान जीवन लाल राठौर जोकि धान के विक्री रकम को केसीसी लोन का राशि 2 लाख 24 हजार 500 रुपये जमा करने अपने घर पासीद से अपने थैले में रखकर बाइक से यूनियन बैंक चांपा आ रहा था| रेल्वे ओव्हर ब्रीज क्रास कर रहा था कि ओव्हर ब्रीज के पास थैला समेत नगदी रकम गिर गया। वहां से गुजर रही सैफाली कर्ष और सुलोचना महंत की नज़र उस थैले पर पड़ी, जिसे उन्होंने उठा लिया और उसे लेकर थाना पहुंच रहे थे| थाना पहुंचने के बाद उन्होंने पैसे को स्वयं किसान जीवन लाल राठौर को सुपुर्द किया गया|
उक्त बालिकाओं के द्वारा मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए “गुड सेमेटेरियन” होने का परिचय दिया है| जिससे प्रफुलित होकर किसान जीवन लाल राठौर द्वारा दोनो बालिकाओं को 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई एवं पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) द्वारा उक्त बालिकाओं को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार नेक कार्य करने व पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। इस प्रकार चांपा पुलिस की सक्रियता से किसान जीवन लाल राठौर की मेहनत का गुम पैसा उन्हें प्राप्त हुआ।