JJohar36garh News|जांजगीर जिला में कक्षा दसवीं की परीक्षा में नकल करते पकड़ाने से आहत छात्रा ने देर रात घर की छत पर अग्निस्नान कर ली | जब तक परिजन मौके पर पहुंच पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी | छात्रा सत प्रतिशत जल चुकी थी और मौत के आगोश सो चुकी थी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है | घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के धाराशिव की है |
एस आई संतोष शर्मा ने बताया की पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धाराशिव की रहने वाली 16 वर्षीय कक्षा दसवीं की छात्रा ललिता धीवर पिता गोरेलाल धीवर ने बुधवार की दरमियानी रात घर के छत पर आग लगा ली। परिजनों ने जब उसकी चीख पुकार सुनी तब दौड़े मगर तब तक देर हो चुकी थी। ललिता आग की लपटों से बुरी तरह से घिरी हुई निढाल पड़ी थी। परिजनों ने इस बात की सूचना पामगढ़ थाने में दी जिसके बाद सुबह मौके पर पहुॅची पुलिस ने जांच पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए रवाना कर दिया।
इस मामले में परिजनों ने पामगढ़ पुलिस को बताया है कि 08 तारीख को ललिता शासकीय हाई स्कूल धाराशिव में कक्षा दसवीं के सामाजिक विज्ञान का पेपर देने गई थी जिस दौरान वह नकल करते हुए पकड़ी गई थी। घर लौटने पर वह काफी दुखी थी। नकल प्रकरण बनने के बाद से वह गुमसुम रहती थी किसी से बात नही रही थी और बुधवार की रात इसी परेशानी से जुझते हुए उसने अपने कमरे में आग लगा ली।