पामगढ़ में पंचायत सचिव का निधन, काफी दिनों से थे बीमार

JJohar36garh News।जांजगीर जिला के पामगढ़ जनपद पंचायत में पंचायत सचिव पर पदस्थ श्यामनारायण नागेश का लंबे इलाज के बाद आज दोपहर निधन हो गया। वर्तमान में वे धरदेई पंचायत में पदस्थ थे।

मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव श्याम नारायण नागेश ग्राम कोहका के रहने वाले थे। कोरोना काल के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद से उनमें सुधार नहीं आ रहा था काफी दिनों से भी रायपुर में इलाज करा रहे थे जिसके बाद वापस ग्राम कोहका आ गए थे। जिसके बाद आज दोपहर उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार ग्राम कोहका में ही किया जाएगा।

See also  पामगढ़ : गिट्टी से भरी खड़ी ट्रैक्टर को कैप्सूल ने जबरदस्त मारी ठोकर, चालक घायल, टला बड़ा हादसा