जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज दोपहर पंच पति ने कर्ज से परेशान होकर अपने आप को आग के हवाले कर लिया। गंभीर स्थिति में उसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे परीक्षण उपरांत उच्च चिकित्सा के लिए भेज दिया । परिजनों ने उसे बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना पामगढ़ थाना के ग्राम केसला की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत केसला की पंच इंदु कुर्रे के पति सतीश कुर्रे उम्र 31 साल आज दोपहर घर में अपने ऊपर घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। आग की लपटों को देखकर परिजन व ग्रामीण घर की ओर दौड़े और किसी तरह आग को बुझा कर उसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे परीक्षण उपरांत उच्च चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया। इससे पूर्व डॉक्टरों द्वारा युवक को आग लगाने का कारण पूछा गया तो उसने कर्ज अधिक होने की बात कही।
इसी वजह से युवक हमेशा परेशान रहता था जिसके कारण वह नशे में रहता था और आए दिन पति पत्नी के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती थी। घटना को पूर्व युवक ने पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी वजह से उसने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा ली थी।