उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।एक ऑटो रिक्शा वाले को जब पुलिस ने बीच रास्ते में रुकवाया तो हैरान रह गई। ऑटो रिक्शा में ड्राइवर और कुछ बच्चों सहित कुल 27 लोग एक साथ सवार थे। पुलिस ने ऑटो को रुकवाया और एक-एक को उतारकर गिनती शुरू की और ये जाकर 27 पर खत्म हुई।पुलिस जब ऑटो से लोगों को उतार रही थी तभी किसी ने मोबाइल से पूरे वाकये का वीडियो बनाया जो अब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स चर्चा कर रहे हैं कि भला एक ऑटो में 27 लोग कैसे बैठ सकते हैं।
सामने आई जानकारी के मुताबिक पूरा वाकया यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र का है। कुछ लोग एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर निकले थे। बिंदकी के ललौली चौराहे पर पुलिस ने ऑटो को रोक लिया। बताया जा रहा है कि ऑटो तेज गति से जा रहा था और इसलिए पुलिसवालों ने इसे रोका था।इसके बाद अंदर का नजारा देख पुलिसकर्मी हैरान रह गए। उन्होंने फिर ऑटो से एक-एक कर बच्चों और अन्य लोगों को को बाहर निकाला और गिनती शुरू की। ऑटो से 26 लोग निकले। इसके बाद ड्राइवर को जोड़ ये बात सामने आई कि 27 लोग इसमें बैठे थे। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ऑटो रिक्शा को सीज किया है।
https://twitter.com/sanjraj/status/1546191457362460673?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1546191457362460673%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F