बाप बेटी के रिस्तों को किया शर्मशार, खून से सनी हालत में मां को मिली 10 की बच्ची

राजधानी जयपुर में एक कलंकित और रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक हैवान पिता ने अपनी ही मासूम बच्ची के साथ गंदी हरकत की। दरअसल, दस साल की मासूम अपने पिता के पास ही बैठी टीवी देख रही थी।

पिता शराब पीए जा रहा था और मां पास ही किचन में काम कर रही थी। बेटी को अंदाजा भी नहीं था आगे क्या होने वाला है। कुछ देर मे पिता ने टीवी की आवाज बढ़ा दी और उसके बाद बेटी को अपने पास बिठा लिया। शराब की दुर्गंध के कारण बेटी ने पास बैठने से मना किया तो पिता ने उसे उठा लिया और कमरे के बाहर छत पर ले गया। वहां ले जाकर उसे पीटा और मुंह दबाकर उसके साथ गंदा काम किया। बेटी चीखती रही, चिल्लाती रही लेकिन टीवी की आवाज तेज होने के कारण आवाज मां तक नहीं पहुंचीं। बाद में जब बेटी खून से सनी हालत में मां को मिली तो बेटी को अस्पताल ले जाया गया। घटना जयपुर शहर के चित्रकूट थाना क्षेत्र की है।

See also  एक सदी पहले नेहरू ने भी बताया था संभल का सचः पाठक

पुलिस ने बताया कि दस साल की बच्ची के साथ यह घटना हुई है। 17 जून को पहले पिता ने यही हरकत की थी, लेकिन मां ने बचा लिया था। उसके बाद दो दिन पहले फिर से बच्ची को हवस का शिकार बना ही लिया। इस बार मां नहीं बचा सकी। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। बच्ची की मां ने इस बारे में अपने पीहर पक्ष में जानकारी दी तो उन लोगों की दखल के बाद सोमवार रात चित्रकूट थाने में केस दर्ज कराया गया है। थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। उधर बच्ची का मेडिकल कराया गया है। वह बेहद डरी हुई है। डरी सहमी बच्ची मां को छोडकर स्कूल भी नहीं जा रही है।(Ajency)