3 किमी दूर मिला छात्र का शव, परीक्षा में फेल होने पर कूदा था उफनती नदी पर

0

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में CBSE कक्षा 12वीँ बोर्ड मेँ फेल हो जाने से निराश होकर सेमरियाघाट के पास शिवनाथ नदी में कूदकर जान देने वाले छात्र का शव बरामद कर लिया गया है। SDRF और स्थानीय प्रशासन की गोताखोर टीमें, नावों के माध्यम से उस स्थल पर युवक को तलाशते रहे जहां वह कूदा था, लेकिन छात्र की लाश मदकू द्वीप के पास देवकर घाट में ग्रामीणों ने देखी। 

उल्लेखनीय है कि 22 जुलाई CBSE कक्षा 12वीँ बोर्ड का रिजल्ट आया, जिसमें भाटापारा के गुरूगुल में पढ़ने वाले कक्षा 12वीं का छात्र कुशल साव फेल हो गया था। अपने रिजल्ट से निराश होकर वह भाटापारा के पास सेमरिया घाट के पास जाकर शिवनाथ नदी के पुल के ऊपर से उफनती नदी में छलांग लगा दिया। युवक ने अपनी गाड़ी पुल के ऊपर ही छोड़ दी थी। पहले दिन तलाशी अभियान में नहीं मिली सफलता स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों से सूचना मिलने पर भाटापारा ग्रामीण थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर नगर सैनिकों के और स्थानीय गोताखोरों की साहयता से छात्र की खोज-बीन शुरू करा दी थी। लेकिन लगभग पांच घंटे तक चले तलाशी अभियान के बावजूद निराशा ही हाथ लगी। दूसरे दिन SDRF ने संभाली कमान लेकिन दिनभर की खोज के बाद भी जब छात्र कुशल का पता नहीं चला तो फिर से 23 जुलाई की सुबह से व्यापक अभियान चलाया गया। 

अब इस अभियान की कमान SDRF की टीम ने संभाल ली थी। SDRF की टीम सेमरियाघाट से मदकू द्वीप तक लगातार खोजबीन कर रही थी। लेकिन शाम चार बजे तक कोई सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों ने बहते देखी लाश इसी बीच करीब शाम पांच बजे मदकू द्वीप से लगभग तीन किमी. दूर देवकर घाट के पास ग्रामीणों ने एक शव को बहते देखा और उसे किनारे लगाकर पुलिस को जानकारी दी। जब देवकर घाट जाकर शव को देखा गया तो वह छात्र कुशल साव का निकला। पुलिस ने बालक का शव ग्रामीणों की मदद से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।