हॉस्टल अधीक्षक रसोइया से रंगरेलियां मनाते कैमरा में कैद, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर के ब्वॉयज हॉस्टल अधीक्षक का रंगरेलियां मनाते LIVE VIDEO सामने आया है। वीडियो में ब्वॉयज हॉस्टल अधीक्षक हॉस्टल में ही रसोइया (खाना बनाने) के साथ प्यार की झप्पी देते हुए दिख रहा है। वहीं महिला रसोइया को हॉस्टल अधीक्षक किस भी कर रहा है। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए ब्वॉयज हॉस्टल अधीक्षक सस्पेंड कर दिया है। पूरा मामला अलीराजपुर जिले के जोबट विकासखण्ड के सेवरिया बालक छात्रावास का है।

18 सेकंड के वायरल वीडियो में साफ दिख सकता है कि बालक छात्रावास अधीक्षक दीप सिंह चमका हॉस्टल में ही खाना बनाने वाली रसोइया के साथ बैठा हुआ है। इसी दौरान रसोइया को अपनी बांहों में जकड़ लेता है। इसके बाद महिला को प्यार की झप्पी देते हुए कई बार किस करता है। ब्वॉयज हॉस्टल अधीक्षक का रंगरेलियां मनाते हुए कोई वीडियो बना लेता है। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता है। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।

See also  भारत में अब कुल 144 ऑपरेशनल वंदे भारत ट्रेनें, बढ़ा रेल नेटवर्क का विस्तार

वीडियो वायरल होने के बाद अलीराजपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह (Alirajpur Collector Raghavendra Singh) के निर्देश पर जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ब्वॉयज हॉस्टल अधीक्षक दीप सिंह चमका को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है। बालक छात्रावास अधीक्षक दीप सिंह चमका को चंद्रशेखर आजाद नगर, भाबरा अटैच किया गया है।

 वीडियो वायरल होने के बाद अलीराजपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह (Alirajpur Collector Raghavendra Singh) के निर्देश पर जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ब्वॉयज हॉस्टल अधीक्षक दीप सिंह चमका को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है। बालक छात्रावास अधीक्षक दीप सिंह चमका को चंद्रशेखर आजाद नगर, भाबरा अटैच किया गया है।

Hostel superintendent caught on camera celebrating with cook, video viral in social media