Friday, November 22, 2024
spot_img

2 लड़कियां शादी में शामिल हुईं और बड़े ही शातिराना तरीके से ले उड़ीं 10 लाख के गहने और नगदी

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में दो लुटेरी लड़कियों ने शादी में लाखों रुपए के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया. वारदात बीएसएनएल के रिटायर कमर्चारी प्रमोद कुमार की बेटी की शादी में एक बैंक्वेट हाल में हुई है.

दोनों लड़कियां शादी में शामिल हुईं और बड़े ही शातिराना तरीके से दस लाख के गहने और नगदी ले उड़ीं.

पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करके मामले जांच शुरू कर दी है. लुटेरी लड़कियों को पकड़ने के लिए टीमें भी लगा दी गई हैं. थाना बारादरी एसएचओ ने बताया कि जल्द ही आरोपी लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दरअसल, बरेली के शास्त्री नगर के रहने वाले प्रमोद कुमार भारतीय संचार निगम लिमिटेड के रिटायर्ड उप खंड अभियंता हैं. उनकी बेटी की शादी बीसलपुर रोड पर स्थित किंग हैरिटेज बैंक्वेट हॉल में थी.

सोफे में रखा बैग पलक झपकते हुआ गायब

बीती रात में जब जयमाला की रस्म अदा की जा रही थी, उसी समय प्रमोद कुमार के बेटे ने अरुण एक बैग सोफे पर रख कर चले गए थे. इसमें दस लाख रुपए की जेवलरी और नगदी रखी थी. जयमाला की रस्म के बाद जब उन्होंने वापस आ कर देखा, तो बैग सोफे पर नहीं था.

इसके बाद पूरे बैंक्वेट हॉल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक्वेट हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखना शुरू किया, तो उसमें दो लड़कियां बैग को लेकर जाती हुई दिखाई दीं. इसके बाद पुलिस दोनों लड़कियों की शिनाख्त में जुट गई.

बेहद सफाई से दिया चोरी को घटना को अंजाम

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों लड़कियां शाम से ही शादी समारोह में शामिल हो गई थीं. शादी में मौजूद लोगों से वे दोनों इतना घुल मिल गई थीं कि किसी को भी उन पर शक नहीं हुआ कि ये लड़कियां इस तरह की घटना को अंजाम दे देंगी. इसी बात का फायदा पाकर लड़कियां मौका पाते ही गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गईं. (Agency)

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles