शिवरीनारायण मेला से लौट रही पिकअप वाहन एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई| पिकअप में लगभग 50 लोग सवार थे| घटना में 36 लोगों को चोट आई है|
दरअसल बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम मिरचिद से भी बड़ी संख्या में मेला देखने ग्रामीण पहुंचे हुए थे| वही बीती रविवार की देर रात पिकअप वाहन में करीब 50 लोग सवार होकर मेला देखने के बाद अपने गांव मिरचिद वापस लौट रहे थे| इस दौरान खपरीडीह के मुख्य मार्ग के पास मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलट गई| जिसमें 36 लोग घायल हो गए आनन-फानन में 108 के माध्यम से और ग्रामीणों की मदद से सभी को बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया| जहां प्राथमिक इलाज के बाद 14 लोगों की हालत को ध्यान में रखते हुए रिफर कर दिया गया ।