अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, 36 लोग घायल, शिवरीनारायण मेला से लौटने के दौरान हुआ हादसा

शिवरीनारायण मेला से लौट रही पिकअप वाहन एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई| पिकअप में लगभग 50 लोग सवार थे| घटना में 36 लोगों को चोट आई है|
दरअसल बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम मिरचिद से भी बड़ी संख्या में मेला देखने ग्रामीण पहुंचे हुए थे| वही बीती रविवार की देर रात पिकअप वाहन में करीब 50 लोग सवार होकर मेला देखने के बाद अपने गांव मिरचिद वापस लौट रहे थे| इस दौरान खपरीडीह के मुख्य मार्ग के पास मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलट गई| जिसमें 36 लोग घायल हो गए आनन-फानन में 108 के माध्यम से और ग्रामीणों की मदद से सभी को बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया| जहां प्राथमिक इलाज के बाद 14 लोगों की हालत को ध्यान में रखते हुए रिफर कर दिया गया ।
See also  रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ को मिली डीएपी और यूरिया के अतिरिक्त आबंटन की मंजूरी