जांजगीर जिला के पामगढ़ में संचालित आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित छात्रावास शासकीय पोस्ट मैट्रिक /प्रीमैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या / बालक छात्रावास का कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर एसडीएम और नायब तहसीलदार औचक निरीक्षण किया| इस दौरान उन्होंने छात्रावास के छात्र-छात्राओं से भी चर्चा की| साथ ही मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली | कलेक्टर ने आधारभूत संरचना व उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया।। जिसके अंतर्गत पेयजल की समस्या, भवन मरम्मत की समस्या मुख्यतः प्रतीत हुई। जिस पर अधीक्षकों द्वारा बताया गया कि विभाग को सूचना दी जा चुकी है।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) पामगढ़ आरके तम्बोली नायब तहसीलदार श्रीमती मनीषा प्रणव झा भी मौजूद थे| पामगढ़ एसडीएम ने अधीक्षक/अधिक्षिकाओ तथा मण्डल निरीक्षक को नियमानुसार सुव्यवस्थित संचालन, साफ -सफाई, रख -रखाव एवम छात्रों की विशेष सुरक्षा का निर्देश दिया गया।