पिता की लाश के छोटे छोटे टुकड़े करके ट्रॉली बैग में रखकर घर के बाहर फेंका, जायदाद और संपत्ति के लिए हत्याकर बाप को आरी से काटा

उत्तर प्रदेश के Gorakhpur से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटें ने अपने ही बाप को जायदाद और संपत्ति को लेकर उनकी हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.

यूपी के गोरखपुर जिले के सूर्यकुण्ड स्थित आवास विकास कालोनी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले 62 वर्षीय मधुर मुरली गुप्ता घर के नीचे ही हार्डवेयर की दुकान चलाते थे. मधुर मुरली अपने दो बेटों प्रिंस गुप्ता और प्रशांत गुप्ता के साथ यहां रहते थे.

स्थानीय लोगों की जानकारी के अनुसार संपत्ति को लेकर दोनों बेटों के बीच विवाद चल रहा था. विवाद को लेकर मुरली और बड़े बेटे प्रिंस के बीच कहासुनी हो गई. संपत्ति को लेकर हुई कहासुनी के दौरान मधुर मुरली और बड़ा बेटा प्रिंस घर पर अकेले थे. मौका देखकर गुस्से में प्रिंस ने मधुर मुरली की हत्या कर दी.

See also  मुंबई में बढ़ता प्रदूषण: BMC का सख्त एक्शन, 53 निर्माण साइटों पर काम ठप!

मधुर मुरली की हत्या करके लाश के छोटे छोटे टुकड़े करके प्रिंस ने घर पर रखे ट्रॉली बैग में रखकर वो ट्रॉली बैग घर से कुछ दूरी पर फेंक दिया. जब छोटा बेटा प्राशन रात करीब 11 से 12 बजे के बीच में घर आया तो उसको उसके पिता घर पर नहीं मिले. प्रशांत ने जब घर के अंदर पिता को ढूंढा तो अंदर कमरे में खून फैला हुआ था. इसकी सूचना प्रशांत ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब इस मामले की तहकीकात की तो सारा सच सामने आ गया.

घर में मिले खून के आधार पर पुलिस ने जब छोटे बेटे प्रिंस को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो, प्रिंस ने अपने पिता की हत्या की बात कबूली और उसी की निशानदेही पर ट्रॉली बैग में रखा शव घर से थोड़ी दूर से ही बरामद कर लिया. एसपी सिटी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

See also  नाहरगढ़ वैक्स म्यूजियम में सवाई भवानी सिंह की वैक्स प्रतिमा का अनावरण, दिया कुमारी ने किया नमन