पत्नी पर बुरी नजर, युवक के किए 9 टुकड़े, बहाया नाले में, शव के आठ टुकड़े बरामद, जाँच जारी

गुजरात के अहमदाबाद में पत्नी पर बुरी नजर रखने वाले दोस्त की तलवार से शव के नौ टुकड़े किए और कैनाल में बहा दिया. यह वारदात करीब दो महीने पहले की है. लेकिन अब मामले का खुलासा होने के बाद अहमदाबाद पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल तलवार और शव के आठ टुकड़े बरामद कर लिए हैं.

हालांकि अभी भी पुलिस युवक के शव की तलाश कर रही है. मृत युवक की पहचान बापूनगर में रहने वाले मेहराज पठान (40) के रूप में हुई है. पुलिस की जांच में पता चला कि मेहराज अपने दोस्त इमरान की पत्नी रिजवाना सुल्तान पर बुरी नजर रखता था. मौका मिलते ही उसे छेड़खानी करते हुए शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था.

परेशान होकर रिजवाना ने इसकी जानकारी इमरान को दी. इसके बाद दोनों ने मिलकर मेहराज को सबक सिखाने की ठान ली. आरोपी रिजवाना ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि एक दिन उसने मेहराज को झांसा देकर अपने घर बुलाया. जहां उसने सरप्राइज के नाम पर उसकी आंखों पर दुपट्टा बांध दिया. इतने में उसके पति तलवार से उसकी गर्दन काट दी. इसके बाद दोनों ने मिलकर शव के नौ टुकड़े किए और शव को कैनाल में फेंक दिया.

See also  पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की सख्त कार्रवाई, देश का मान बढ़ा: अमित शाह

मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक अभी तक धड़ के आठ टुकड़े बरामद हो गए हैं. अब सिर की तलाश कराई जा रही है. इसके लिए पुलिस ने आरोपियों से निशानदेही भी कराई है. आशंका है कि नाले में पानी की धार के साथ युवक का सिर बह गया होगा.

पुलिस के मुताबिक मेहराज के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. बताया था कि आखिरी बार वह अपने घर से इमरान के घर जाने की बात कहकर निकला था. ऐसे में पुलिस ने इमरान को बुलाकर पूछताछ की. इसी दौरान संदेह होने पर पुलिस ने सख्ती की तो उसने पूरी वारदात कबूल ली. इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी रिजवाना को भी गिरफ्तार कर लिया.