4 टांगों वाली मुर्गी, तस्वीर खूब हो रही है वायरल, बना चर्चा का विषय

4 टांगों वाली मुर्गी, तस्वीर खूब हो रही है वायरल, बना चर्चा का विषय

4 टांगों वाली मुर्गी, तस्वीर खूब हो रही है वायरल, बना चर्चा का विषय : आमतौर पर मुर्गियों के तो दो ही टांग होते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर चार पैरों वाली मुर्गी की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. जी हां, इस मुर्गी की बॉडी में दो एक्स्ट्रा टांगें हैं. जो भी इसकी तस्वीरें देख रहा है, वो हैरान हो जा रहा है.

 

इसे भी पढ़े :- कैसे मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना में घर, जाने विस्तार से

 

ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वींसलैंड में पैदा हुई ये मुर्गी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इस मुर्गी का जन्म दो एक्स्ट्रा पैरों के साथ हुआ है. इसकी वजह से अपने ही इसके जान के दुश्मन बन बैठे हैं. जिस पिंजरे में इस मुर्गी को रखा गया था, उसमें मौजूद बाकी मुर्गियों ने इसपर अटैक कर दिया. इस वजह से अब मुर्गी को दूसरे घर में शिफ्ट कर दिया गया है. जहां उसे किसी अन्य मुर्गी से जान का खतरा नहीं है.

 

इसे भी पढ़े :- एक महिला की ढाई साल में हुई 25 बार डिलीवरी, सुन कर लोग हैरान, हुआ चौकाने वाला खुलासा

 

4 टांगों वाली मुर्गी, तस्वीर खूब हो रही है वायरल, बना चर्चा का विषय : मुर्गी के दो एक्स्ट्रा पैर होने की वजह है उसकी कंडीशन. जी हां, ये मुर्गी पॉलीमिलिया नाम के रेयर कंडीशन के साथ पैदा हुई है. ये वही कंडीशन है, जिसके साथ पैदा हुए इंसान के भी एक्स्ट्रा बॉडी पार्ट्स हो जाते हैं. इसी के साथ ये मुर्गी पैदा हुई है, जिसके कारण उसकी बॉडी में दो एक्स्ट्रा पैर देखे जा सकते हैं. इसकी वजह से मुर्गी के कई दुश्मन हो गए हैं. खुद अन्य मुर्गियां ही इसे चोच से मारकर घायल कर देती है. इस वजह से अब इसे एकदम सेपरेट रखा जा रहा है.

 

इसे भी पढ़े :- जान को जोखिम में डालकर ट्रेन की छत पर स्टंट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मचा हड़कंप

 

मुर्गी को उसके हाल की वजह से बाकी मुर्गियों से अलग रखा जा रहा है. उसकी मालकिन जेस द्वारा सोशल मीडिया पर उसे किसी को गोद लेने की अपील करते देखा गया. जेस ने लिखा कि उसके पास चार पैरों वाली मुर्गी है. अगर किसी को उसमें इंट्रेस्ट है तो उनसे संपर्क करे. उसकी पीठ में साथियों द्वारा अटैक किये जाने की वजह से जख्म हो गया है. अगर कोई उसे गोद नहीं लेगा तो शायद उसकी जान नहीं बच पाएगी. जेस ने आगे बताया कि मुर्गियों की आदत होती है किसी नई चीज को देखकर चोंच मारने की. इस मुर्गी को चार पैरों के साथ देखना बाकी के लिए नया था. शायद इसी वजह से उसे चोंच मारी गई.

 

जान जोखिम में डालकर स्टंट, जरा सी चूक से जा सकती थी जान, देखें विडियो

Join WhatsApp

Join Now