शादी में भाभी का नागिन डांस, जिसने मचाया कहर, देखें विडियो 

शादियों या पार्टियों में डांस का तड़का ना लगे तो सब कुछ फीका-फीका सा लगता है. तमाम रस्मों के बीच डांस का मौका लोग कभी नहीं छोड़ते हैं. महिलाएं हो या बच्चे या फिर बुजुर्ग डांस का मौका मिलते हैं धमाल मचाना शुरू कर देते हैं. आपने अभी तक लड़कों या बुजुर्गों को ही नागिन डांस करते हुए देखा होगा लेकिन ये कभी नहीं देखा होगा कि कोई महिला नागिन डांस करे. सोशल मीडिया पर एक देसी भाभी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने डांस से कहर मचा दिया है. मौका किसी शादी के फंक्शन का दिखाई पड़ता है लेकिन जिस तरह से उन्होंने डांस शुरू किया सबको झूमने को मजबूर कर दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो किसी शादी के फंक्शन का दिखाई पड़ता है. इसमें कई महिलाएं डांस के लिए स्टेज पर आ जाती हैं. बैकग्राउंड में ‘मैं नागिन तू सपेरा’ गाना बज रहा है. इसी पर महिलाएं डांस करना शुरू करती हैं. तभी कैमरे का फोकस देसी भाभी पर पड़ता है. वो इस गाने पर नागिन की तरह बलखाने लगती हैं और फर्श पर लेट-लेटकर डांस शुरू कर देती हैं. नागिन डांस के अलावा देसी भाभी ने जबरदस्त डांस से महफिल ही लूट ली. सब उनके ही स्टेप्स को फॉलो करने लगे. सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही लोग भी झूमने को मजबूर हो गए.

देसी भाभी का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि उन्होंने ग्रीन कलर का सूट पहना हुआ है और घूंघट ओढ़कर डांस में किस तरह खो गईं. महफिल में एक पल के लिए सबकी नजरें उन्हीं पर आकर टिक गईं. इस वीडियो को neha_ankit26 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस पर नेटिजन्स के भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘भाभी ने आग लगा दी.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘डांस देखकर दिन बन गया.’ बता दें कि वीडियो को अभी तक सैकड़ों व्यूज मिल चुके हैं.

 

https://www.instagram.com/reel/CrDzj3nJ5WU/?utm_source=ig_web_copy_link

Join WhatsApp

Join Now