वजन घटाने के चक्कर में 18 साल की लड़की की गई जान, कर रही थी ऑनलाइन डाइट प्लान फॉलो

वजन घटाने के चक्कर में 18 साल की लड़की की गई जान, कर रही थी ऑनलाइन डाइट प्लान फॉलो : आज के समय में हर कोई फिट दिखना पसंद करता है. लड़के-लड़कियां अक्सर स्लिम दिखने के लिए बहुत कुछ करते हैं. कई बार वह फिट और स्लिम बनने के लिए खाना भी छोड़ देते हैं, लेकिन कभी-कभी ज्यादा डाइटिंग जानलेवा साबित हो जाती है, जो इंसान को ही खत्म कर देती है. ऐसा एक मामला केरल से सामना आया है, जहां एक लड़की ने फिट होने और वजन कम करने के चक्कर में खाना ही छोड़ दिया, जिसके बाद यही उसकी मौत की वजह बन गई.

 

इसे भी पढ़े :- घर बैठे बनवाएँ मनरेगा योजना का जॉब कार्ड, देखें पूरी प्रकिया

 

केरल के कन्नूर की रहने वाली 18 साल की श्रीनंदा नाम की एक लड़की की मौत हो गई. श्रीनंदा ने महीनों से खाना छोड़ा हुआ था. उसे डर था कि उसका वजन बढ़ जाएगा, जिसके बाद वह फिट नहीं दिखेगी, लेकिन श्रीनंदा को ये डाइटिंग भारी पड़ गई. खाना छोड़ने से श्रीनंदा की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई. उसे अस्पताल ले जाने की नौबत आ गई, जहां 12 दिन तक श्रीनंदा को वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन उसकी हालत इतनी बिगड़ गई थी कि उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई.

 

इसे भी पढ़े :-हसदेव नदी में डूबे युवक का मिला शव, 6 दिनों से था लापता

 

24 किलो वजन रह गया था

श्रीनंदा को जब अस्पताल ले जाया गया तो उसके अंदर महज 24 किलो वजन था. उसका ब्लड शुगर, सोडियम, ब्लड प्रेशर लगातार गिरता गया, जिसे कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो गया था और आखिर में उसे बचाया नहीं जा सका. डॉक्टर ने बताया कि श्रीनंदा को एनोरेक्सिया नर्वोसा नाम की बीमारी हो सकती है, जो एक तरह की मानसिक बीमारी होती है, जिसमें पीड़ित अपने को बहुत ज्यादा मोटा समझता है. चाहे वह कितना ही पतला क्यों न हो.

 

इसे भी पढ़े :-नाबालिग को अश्लील वीडियो दिखाकर की छेड़खानी, नेशनल हाइवे पर हुआ चक्काजाम

 

ऑनलाइन डाइट प्लान फॉलो

श्रीनंदा ने ऑनलाइन डाइट प्लान लिया था, जिसे वह फॉलो कर रही थी. इसके चलते वह खाना छोड़कर सिर्फ गर्म पानी पी रही थी. वह घंटों तक एक्सरसाइज करती और खाना खाती ही नहीं थी. इस बात को उसने अपने घरवालों से छुपाया था और खामोशी से एक्सरसाइज करती रही. साथ ही खाना भी छोड़ दिया. डॉक्टरों का कहना है कि युवा सोशल मीडिया पर आने वाले डाइट प्लान को फॉलो करने से बचें.

 

बिलासपुर में शराब पीने से नौ ग्रामीणों की मौत, 7 कोचियों को मिली जमानत, नपे गए टीआई

Join WhatsApp

Join Now