राजधानी के पंडरी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को ठोकर मार दी। घटना में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले में हल्की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, घायल बुजुर्ग कुनु बाघ, पिता तपन बाघ, उम्र 74 वर्ष, निवासी तरूण नगर पंडरी रायपुर हैं। वह अशोका टावर मोवा रायपुर में गार्ड का काम करते हैं। वह 22 जनवरी 2026 की रात 8 बजे से 23 जनवरी 2026 की सुबह 8 बजे तक ड्यूटी पूरी कर घर पैदल लौट रहे थे।
घटना के समय कुनु बाघ बैडमिंटन स्पोर्ट्स के पास मोवा रायपुर पहुंच ही रहे थे कि तभी वाहन क्रमांक CG04 PK 0256 के चालक ने अपनी एक्टिवा को तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए उन्हें ठोकर मार दी। ठोकर लगने से कुनु बाघ जमीन पर गिर गए और सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें तत्काल ममता अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे के समय पंकज दीप और अंकित मिश्रा वहां मौजूद थे और उन्होंने हादसे का साक्षी होना बताया। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। कुनु बाघ बताते हैं कि वे कक्षा पांच तक पढ़े-लिखे हैं और रोजी-मजदूरी का काम करते हैं |
उनका कहना है कि यह हादसा पूरी तरह से बाइक चालक की लापरवाही के कारण हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अस्पताल में पीड़ित की हालत स्थिर बताई जा रही है। राजधानी रायपुर में बढ़ते सड़क हादसों के बीच यह घटना सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन न करने की गंभीर चेतावनी देती है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सड़क पार करते समय सावधानी बरतें और वाहन चालक नियमों का पालन करें। घटना की जांच अभी जारी है और पुलिस ने कहा है कि जल्द ही बाइक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की कार्रवाई और इलाज की जानकारी मिलने पर आगे अपडेट दी जाएगी।