JJohar36garh News|जांजगीर चांपा जिले में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 27 फरवरी से संचालित किया जाएगा। अभियान में जिले के शून्य से 5 वर्ष तक उम्र के 2 लाख,35 हजार 792 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
A three-day National Intensive Pulse Polio Vaccination Campaign will be conducted in Janjgir Champa district from February 27. In the campaign, a target has been set to provide polio drops to 2 lakh, 35 thousand 792 children in the age group of zero to five years of the district.
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने अभिभावकों से शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने की अपील की है। जांजगीर को पोलियोमुक्त जिला बनाने कलेक्टर ने पंचायत, जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठनों, जागरूक नागरिकों से इस अभियान को सफल बनाने सहयोग करने का अनुरोध किया है।
Collector Jitendra Kumar Shukla has appealed to the parents to give polio drops to the children of zero to 5 years of age. To make Janjgir a polio-free district, the Collector has requested the Panchayat, public representatives, voluntary organizations, aware citizens to cooperate to make this campaign a success.
27 फरवरी को पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन बूथों के माध्यम से जिले के शहरी क्षेत्रों के 37,300 और ग्रामीण क्षेत्रों के 1 लाख 98 हजार 492 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। आगामी 27 फरवरी से संचालित तीन दिवसीय अभियान में प्रथम दिवस पर बूथों में और शेष दो दिवस अर्थात 28 और 29 फरवरी को घर-घर भ्रमण कर 0 से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिले के शहरी क्षेत्रों में 37,300 बच्चे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 1,98,492 इस प्रकार कुल कुल 2,35,792 बच्चों को पोलियो ड्राप्स से लाभान्वित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे ने बताया कि जिले में 1,560 बूथ 36 ट्रांजिट दल 30 मोबाइल यूनिट बनाई गई है।
विकासखण्ड नवागढ़ में 254 बूथ, अकलतरा 155 बलौदा 161, पामगढ़ 155, बम्हनीडीह 148, सक्ती 182 मालखरौदा 147, जैजैपुर 184 एवं डभरा 174 बूथ बनाये गये है। ट्रांजिट टीम बस स्टैन्ड एवं रेल्वे स्टेशनों पर कार्यरत रहेंगे। मोबाइल टीमों द्वारा क्षेत्रों में भ्रमण कर बाहर के स्लम बस्ती क्षेत्रों मजदूरी करने वालों की अलग बसाहट, ईंट भट्ठा, गिटटी खदानों, नदी किनारे अलग से बसाहटों, ग्रामों के दूरस्थ स्थान, घुमन्तू जनसंख्या की बसाहट आदि स्थानों पर रहने वालों के बच्चों को खोजकर पोलियो दवा पिलाई जावेगी।
In development block Nawagarh, 254 booths, Akaltara 155, Baloda 161, Pamgarh 155, Bamhanidih 148, Sakti 182, Malkharoda 147, Jajaipur 184 and Dabhra 174 booths have been made. Transit teams will be working at bus stands and railway stations. Polio by mobile teams by visiting the areas and finding out the children of the people living in the outlying slum areas, brick kilns, ballast mines, separate settlements on the banks of the river, remote places of villages, settlements of nomadic population etc. Medicine will be given.
उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने राजस्व, महिला बाल विकास शिक्षा विभाग, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग, मितानिनों, ग्राम के कोटवार, निजी चिकित्सालय, सामाजिक कार्यकर्ता, सरपंच, पंच, पार्षद विगत वर्ष की भांति सहयोग लिया जायेगा। मॉनिटरिंग के लिए 210 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा राज्य, जिला, विकासखण्ड और सेक्टर स्तर के अधिकारियों द्वारा पल्स पोलियो अभियान की सतत् मॉनिटरिंग की जाएगी।
He said that to make the campaign successful, cooperation will be taken like Revenue, Women and Child Development Education Department, Panchayat and Social Welfare Department, Mitanin, Kotwar of the village, private hospital, social worker, Sarpanch, Panch, Councilor like last year. 210 observers have been appointed for monitoring. Apart from this, continuous monitoring of pulse polio campaign will be done by the state, district, block and sector level officers.
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. आर. बंजारे द्वारा आम नागरिकों से अपील कर कहा है कि अपने निर्धारित आयु के बच्चों को पोलियों कि दो बूंद दवा पिलाकर जिले को पोलियो मुक्त अभियान सफल बनाने अपना अमूल्य योगदान दें।
Collector Shri Jitendra Kumar Shukla and Chief Medical and Health Officer Dr. S. R. Banjare has appealed to the common citizens to make an invaluable contribution to make the district a successful polio-free campaign by giving two drops of polio to the children of their prescribed age.