सामने से आ रही थी ट्रेन, पटरी पर खड़े होकर युवक ले रहा था सेल्फी, तत्काल मिली सजा, विडियो देखकर आप भी कहेंगे क्या बात हैं

सोशल मीडिया के जमाने में युवा यूनिक कंटेंट शूट करने के चक्कर में कुछ भी करने को तैयार रहता है। फिर चाहे खुद उसकी जान ही मुसीबत में क्यों ना पड़ जाए। कभी-कभी ऐसी कोशिश से वो खुद को ही गंभीर रूप से घायल कर लेते हैं।

 


इसे भी पढ़े :-अब मन चाहा लड़का या लड़की पैदा कर सकेंगे माँ-बाप, वैज्ञानिकों ने खोजी तरकीब


 

अभी कुछ ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो होश उड़ाकर रख देगा। वीडियो एक ऐसे शख्स से जुड़ा है जो कुछ अलग शूट करने की कोशिश में खुद की जान मुसीबत में डाल बैठा। मगर देखकर मजेदार भी लगता है कि उसे अपनी गलती की सजा भी तुरंत मिल गए। शख्स से जुड़ा ये वीडियो अभी तक 75 लाख से ज्यादा बार तक देखा जा चुका है।

 


इसे भी पढ़े :-बीच सड़क छात्रा की युवक ने भर दी मांग, सहेलियों ने भी की मदद, विडियो वायरल


 

See also  22 वर्षीय युवक ने अपने 18 वर्षीय पुरुष मित्र से कर ली शादी, देखें फिर दोनों ने क्या कहा

ट्रेन के सामने वीडियो शूट करने लगा शख्स

 

शुरुआत से वीडियो देखने पर मालूम होता है कि ट्रेन ट्रैक पर पूरी रफ्तार में दौड़ रही है। मगर देखकर हैरान हो जाएंगे कि एक शख्स उसी ट्रेन के सामने आकर खड़ा हो गया। वो कैमरे में ट्रेन को अपनी तरफ आते हुए रिकॉर्ड कर रहा है। इधर सामने आ रही ट्रेन हॉर्न देती है, मगर बंदा अपनी जगह से नहीं हिलता। शख्स की इस हरकत की वजह से लोको पायलट को ट्रेन रोकने पर मजूबर होना पड़ा गया। मगर उसने ट्रेन की रफ्तार धीमी की तो शख्स वीडियो शूट करके जाने लगा। मगर इससे ट्रेन के ड्राइवर यानी लोको पायलट को बहुत गुस्सा आया।

 


इसे भी पढ़े :-सेल्फी के चक्कर में एक पल में चली गई जान, हुआ दर्दनाक हादसा, देखें घटना का लाइव विडियो


 

एक्स पर देखिए वीडियो

 

रसीद कर दिया जोरदार झापड़

 

See also  बहन की ज़बरन विदाई, परेशान भाई ने कंधे पर उठाकर गाड़ी तक पहुँचाया, देखें विडियो

वो ट्रेन से उतरा और शख्स के करीब पहुंचने लगा। इधर लोको पायलट को अपनी तरफ आता देख शख्स भागने की कोशिश करता है। मगर ड्राइवर दौड़कर किसी तरह उसके करीब पहुंचा और जोरदार झापड़ रसीद कर दिया। थप्पड़ इतना जोरदार था कि बंदा वहीं चारों खाने चित हो गया। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर कोई भी पेट पकड़कर बैठ जाएगा। मालूम हो कि वीडियो एक्स पर @SteveInmanUIC नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है

 


इसे भी पढ़े :-जयमाला से पहले दुल्हन ने गिनने के लिए दिए 20-20 के नोट, दुल्हे नहीं बता पाया कुल रकम, लड़की ने किया शादी से इंकार