अस्पताल में हुई अनोखी शादी, बेड पर बैठे-बैठे मांग में भरा सिंदूर, दो साल से चल रहा था अफेयर

0
180
अस्पताल में हुई अनोखी शादी

अस्पताल में हुई अनोखी शादी : की अब हर कहीं चर्चा हो रही है. दरअसल, प्रेमिका के घरवालों के रवैए से निराश होकर कुमारधुबी के आलोक कुमार वर्मा ने जहर खा लिया था. घरवालों ने अस्पताल में भर्ती कराया, तो किसी तरह जान बची. प्रेमिका नेहा गुप्ता को पता चला, तो भागकर अस्पताल पहुंची और दोनों विवाह-बंधन में बंध गए. बेड पर बैठे-बैठे ही आलोक ने नेहा की मांग में सिंदूर भरा.

 

इसे भी पढ़े :-भूवैज्ञानिकों को मिला 14.5 करोड़ साल पुराना खजाना, देशभर में मची सनसनी

 

अस्पताल में हुई अनोखी शादी : एक प्रेमी अस्पताल में भर्ती था. दरअसल, प्रेमिका के घर वाले उसे अपना दामाद नहीं बनाना चाहते थे. यह बात प्रेमी को रास न आई. वो दुखी रहने लगा. फिर एक दिन अचानक उसने जहर खा लिया. घर वालों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया. युवक की गर्लफ्रेंड को यह बात पता चली तो परेशान हो गई. घर वालों को छोड़ वह अस्पताल पहुंची, जहां उसका बॉयफ्रेंड भर्ती थी. वहां फिर दोनों ने अस्पताल में ही शादी कर ली.

 

अस्पताल में हुई अनोखी शादी : बारातियों ने भी नवविवाहित जोड़े को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं. मौके पर मौजूद लोगों ने इन लम्हों को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी किया. अस्पताल में पूरे दिन इस शादी की चर्चा होती रही. आलोक और नेहा ने कहा कि वे दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी की है। नेहा ने साथ ही कहा कि आलोक अब उसके पति हैं और उन्हें किसी तरह का नुकसान पहुंचाया जाता है, तो इसके लिए मेरे घरवाले ही जिम्मेवार होंगे. आलोक ने कहा कि नेहा अब उसकी पत्नी है और उसका सुख-दुख मेरा है. अस्पताल में शादी के मौके पर आलोक के परिवार की कुछ महिलाएं भी मौजूद थीं.

 

इसे भी पढ़े :-जादू-टोना के शक में महिला की निर्मम हत्या, आंख में घुसाई लकड़ी फिर पत्थर से हमला, ऐसे ली महिला की जान

 

अस्पताल में हुई अनोखी शादी : आलोक और नेहा दो साल से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं. इस बारे में अपने घरवालों को बताकर शादी करने की अनुमति मांगी थी. आलोक ने कहा कि उसके घरवाले शादी के लिए तैयार थे, लेकिन नेहा के परिजन राजी नहीं थे. दो दिन पहले नेहा को लेकर उसके घरवाले धनबाद आ गए. आलोक ने कहा कि नेहा के घरवालों का रवैया देखकर उसे बड़ी तकलीफ हुई और उसने जान दे देने के लिए जहर खाकर लिया. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था… जान बच गई. घरवालों ने समय रहते उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहीं, नेहा ने कहा कि उसे जब आलोक की खुदकुशी की कोशिश का पता चला, तो वह भागकर उसके पास पहुंची और शादी रचा ली.

 

पिता ने दी प्रॉपर्टी से बेदखल करने की धमकी, बेटे ने अपने ही घर में की 1 करोड़ रुपये की लूट, सुनकर सभी सन्न