दशगात्र कार्यक्रम में आए युवक की तालाब में डूबकर मौत, गोताखोर दल ने शव को किया बरामद : मुंगेली जिले के ग्राम साल्हेघोरी में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आए युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने तलाशी अभियान में जुटी टीम को आवश्यक निर्देश दिए. गोताखोर दल ने संघन तलाशी के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला.
इसे भी पढ़े :-शिवरीनारायण : सरपंच को खबर ही नहीं और गांव में चल गया प्रशासन का बुलडोजर, आधा दर्जन बेजा कब्ज़ा पर हुई कार्यवाही, नाराज़ हुआ पंचायत
जानकारी के अनुसार, ग्राम नवागांव ठेल्का निवासी संतोष कुमार पिता हरि प्रसाद 20 मार्च को ग्राम साल्हेघोरी में एक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. नहाने के दौरान वे तालाब में डूब गए. कुछ समय बाद स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद प्रशासन को सूचित किया गया. घंटों की तलाश की बाद गोताखोर दल ने युवक के शव को बरामद किया. वहीं कलेक्टर राहुल देव ने आमजनों से जल स्रोतों में सुरक्षा नियमों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की है.