शिवरीनारायण : सरपंच को खबर ही नहीं और गांव में चल गया प्रशासन का बुलडोजर, आधा दर्जन बेजा कब्ज़ा पर हुई कार्यवाही, नाराज़ हुआ पंचायत

सरपंच को खबर ही नहीं और गांव में चल गया प्रशासन का बुलडोजर

सरपंच को खबर ही नहीं और गांव में चल गया प्रशासन का बुलडोजर, आधा दर्जन बेजा कब्ज़ा पर हुई कार्यवाही, नाराज़ हुआ पंचायत  : जांजगीर जिला के नवागढ़ में गुरुवार को अचानक प्रशासन का बुलडोजर पहुंचा और आधा दर्जन बेज़ा कब्जाधारियों पर कार्यवाही की और उनके आशियाना को ढहा दिया। इधर ग्राम के सरपंच को इस बात की खबर ही नहीं दी गई। इसको लेकर सरपंच ने नाराजगी जताई है। मामला ग्राम पंचायत तुस्मा का है।

 

इसे भी पढ़े :- घर बैठे बनवाएँ मनरेगा योजना का जॉब कार्ड, देखें पूरी प्रकिया

मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत तुस्मा में गुरुवार की दोपहर 12 बजे के आसपास तहसीलदार अविनाश चौहान अपने लावलश्कर के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने लगभग आधा दर्जन शासकीय भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य पर बुलडोज़र की कार्यवाही करते हुए बेज़ा मुक्त कराया। तहसीलदार ने जब निर्माण कार्य पर बुलडोजर चलाया तब इसकी जानकारी लोगों के माध्यम से पंचायत को लगी।

 

इसे भी पढ़े :-फांसी पर झूलता मिला नवविवाहिता का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान, 3 महीले पहले हुई थी शादी

 

मौके पर सरपंच प्रतिनिधि उपसरपंच गोपी साहू मौके पर पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार से कार्यवाही के संबंध में जानकारी चाहिए किंतु उन्होंने कलेक्टर का आदेश का हवाला देते हुए एक निर्माण मकान और तीन निर्माण दिन मकान सहित दो जगह के कंस्ट्रक्शन सामान पर कार्यवाही की। इस कार्रवाई को लेकर ग्राम पंचायत में रोष देखा गया। सरपंच सुष्मिता साहू ने कहा कि इस कार्रवाई के संबंध में प्रशासन द्वारा कोई लिखित या मौखिक रूप से पंचायत को जानकारी नहीं दी गई है जिससे पंचायत ने नाराजगी जताई है। इसकी शिकायत जल्द ही कलेक्टर से की जाएगी।

 

ड्राइवर का खौफनाक बदला, चलती बस में लगा दी आग, 4 इंजीनियर की दर्दनाक मौत, 6 बुरी तरह झुलसे

Join WhatsApp

Join Now