सक्ती जेल के बाहर युवक पर बर्बर हमला, जेलर और आरक्षकों की कथित पिटाई का वीडियो वायरल

सक्ती

सक्ती जेल के बाहर एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जेलर और तीन आरक्षकों द्वारा युवक की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है.

मामले में जेलर ने बताया कि युवक आदतन अपराधी है और नशे की हालत में जेल परिसर पहुंचा था. वह जेल में बंद अपने साथी कैदी से मिलने की जिद कर रहा था. कई बार समझाने के बावजूद जब उसने बात नहीं मानी, तो उसने जेलर पर हमला कर दिया, जिसके बाद जेल प्रबंधन को कार्रवाई करनी पड़ी.

घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले गई. फिलहाल मामले की जांच जारी है, वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन के रवैये पर भी सवाल उठने लगे हैं.

 

 

फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के 15 तरीके, हर महीने कमा सकते हैं लाखों रुपए

See also  फार्मेसी छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, कॉलेज परिसर में मचा हड़कंप