सक्ती
सक्ती जेल के बाहर एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जेलर और तीन आरक्षकों द्वारा युवक की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है.
मामले में जेलर ने बताया कि युवक आदतन अपराधी है और नशे की हालत में जेल परिसर पहुंचा था. वह जेल में बंद अपने साथी कैदी से मिलने की जिद कर रहा था. कई बार समझाने के बावजूद जब उसने बात नहीं मानी, तो उसने जेलर पर हमला कर दिया, जिसके बाद जेल प्रबंधन को कार्रवाई करनी पड़ी.
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले गई. फिलहाल मामले की जांच जारी है, वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन के रवैये पर भी सवाल उठने लगे हैं.
सक्ती जेल के बाहर युवक पर बर्बर हमला, जेलर और आरक्षकों की कथित पिटाई
उप जेल के बाहर एक युवक के साथ मारपीट, जेलर ने बताया कि युवक आदतन अपराधी है और नशे की हालत में जेल परिसर पहुंचा था. वह जेल में बंद अपने साथी कैदी से मिलने की जिद कर रहा था. कई बार समझाने के बावजूद जब उसने बात नह pic.twitter.com/YJ0otvft98
— Johar36garh News (@J36garh) October 16, 2025
फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के 15 तरीके, हर महीने कमा सकते हैं लाखों रुपए