आकाशीय बिजली गिरी : नाबालिक बेटे की मौत, माँ झुलसी 

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला के बलौदा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेटे की मौत हो गई, जबकि माँ भी झुलस गई| माँ को उचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है | जहाँ उसका उपचार जारी है | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है |

मिली जानकारी के अनुसार बलौदा ब्लॉक के ग्राम ढोरला निवासी पितर बाई अपने 17 वर्षीय पुत्र देवेंद्र मन्नेवार अपनी बड़ी में काम कर रहे थे |  बारिश के साथ बिजली कड़की वे बारिश शुरू हो गई जिससे बचने के लिए वहा से निकले दोनों दूर-दूर में थे | इसी दौरान उसका बेटा आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई | माँ भी झुलस गई | चिल्लाने की आवाज़ सुनकर लोग पहुंचे और झुलसी महिला को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गए| जहां उसका उपचार चल रहा है |

See also  जोगी परिवार पर फिर मामला दर्ज, मृतक के भाई ने की शिकायत