JJohar36garh News|जांजगीर जिला के अकलतरा बनाहिल मोड़ के पास आज दोपहर 12:30 बजे के आसपास दो बाइक आपस में आमने सामने टकरा गए बाइक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है । घटना मुलमुला थाना की है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिला के ग्राम बरपाली निवासी शुभम वर्मा और अमन वर्मा पल्सर बाइक से रायपुर जा रहे थे, जबकी बलौदा बाजार जिले के घट मड़वा निवासी सोनू पिता गुलाब सिंह उम्र 36 वर्ष करिश्मा बाइक से अकलतरा जा रहे थे । बनाहिल मोड़ के पास पहुंचे थे कि दोनों की बाइक की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 112 & 108 की मदद से घायलों को उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सभी घायलों को बिलासपुर रिफर कर दिया गया है |