रायपुर में इनोवा कार से करीब 4 करोड़ रुपए कैश बरामद, ड्राइवर को पता नहीं की गाड़ी में पैसा है

0
100

रायपुर में इनोवा कार से करीब 4 करोड़ रुपए कैश बरामद, ड्राइवर को पता नहीं की गाड़ी में पैसा है  : राजधानी में चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनोवा कार से करीब 4 करोड़ रुपए कैश बरामद किया है। कैश के साथ पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिनसे पैसों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।

 

इसे भी पढ़े :-पिता की संपत्ति में शादी के बाद बेटी अधिकार होता है, जाने इसकी पूरी सच्चाई

 

मंगलवार देर रात रूटीन चेकिंग के दौरान आमानाका थाना पुलिस ने एक कार की जांच की। गाड़ी में सूटकेस में भरकर करोड़ों रुपए रखे गए थे। जांच के दौरान, रायपुर पुलिस ने इनोवा काश से कैश की बड़ी खेप को पकड़ा। कार में ढाई लाख रुपए की दर्जनों गड्डी थी। कार का नंबर 23 BH 8886 है। पुलिस ने बताया कि 500, 200 और 100 के नोट के बंडल गाड़ी से मिले हैं। 2 करोड़ से ज्यादा की राशि हो सकती है। इसे कौन लेकर आ रहा था, कहां लेकर जा रहा था, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

 

पुलिस ने कार के चालक और उसके एक साथी को पकड़ा है। अब तक हुई पूछताछ में इन्होंने बताया कि उन्हें सिर्फ नागपुर के पास गाड़ी बदलने के लिए कहा गया था। गाड़ी में कैश रखा है ये बात उन्हें नहीं पता थी। हालांकि, पुलिस को शक है कि यह रकम हवाला या सट्टे से संबंधित हो सकती है। इस मामले की जांच अभी जारी है, आजाद चौक सब डिवीजन के सीएसपी आईपीएस अमन झा ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही पुलिस इस केस में खुलासा करेगी।