बिलासपुर। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में दर्ज एफआईआर के बाद कानूनी दांव-पेंच में उलझे अजीत जोगी के प्रकरण में अब 08 नवंबर को अगली सुनवाई होगी। इस मामले में आज सुनवाई होनी थी, लेकिन यह सुनवाई अब 8 नवंबर तक के लिए टल गई है।
चीफ जस्टिस की डिवीजन बैंच में इस प्रकरण की आज सुनवाई होनी थी, परंतु यह 08 नवंबर तक के लिए टाल दी गई है। ज्ञात हो कि जाति प्रमाण पत्र खारिज होने के बाद बिलासपुर में अजीत जोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही अजीत जोगी पर गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई थी, इसी बीच श्री जोगी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। छानबीन समिति की रिपोर्ट के बाद 29 अगस्त को यह एफआईआर दर्ज किया गया था। श्री जोगी ने उच्चस्तरीय छानबीन समिति की रिपोर्ट को ही चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दिया था।