अजाक्स अकलतरा ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस

Johar36garh (Web Desk)|छ .ग . अनु .जाति -जन जाति अधिकारी /कर्मचारी के द्वारा रविवार को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया गया। जिसमे सर्व प्रथम सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुये वार्ड नं. 13 के पार्षद चन्द्रशेखर मिरचंय द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के तैलचित्र पर फूलमाला पहनाकर कैंडल जलाया और सम्बोधित कर बताया की आज बाबा साहब के बदौलत हम अपने अधिकार को भली- भांति समझ पा रहे है।अजाक्स अकलतरा के अध्यक्ष सन्तोष कुमार बंजारे ने कहा कि जल, जंगल और जमीन मूल निवासियो का अधिकार है इसको हम हनन होने नही देंगे। मूलनिवासी दिवस के अवसर पर आशीष बंजारे, भैरव प्रसाद रात्रे, मुनीराम टण्डन, हेमन्त बंजारे, वीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

See also  फतेहपुर--- आल्हा व नौटंकी से जीवंत रहेगा रंगमंच