अकलतरा में मिली युवक की लाश

JJohar36garh News|जांजगीर जिला अकलतरा के अकलतरी गांव में कर्रा नाला के पास पेड़ के नीचे युवक की लाश मिली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है| 
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम हरप्रसाद साहू ( 20 वर्ष ) पिता मनीराम साहू है| जो शनिवार की शाम 6 से 7 बजे घर से घूमने जाने की बात कहकर निकला था. युवक के रात में घर नहीं पहुंचने पर परिजन ने फोन लगाकर जानकारी ली तो उसने कर्रा नाला में होने की बात कहते हुए फोन काट दिया था| आज सुबह युवक की लाश पेड़ के नीचे मिली, मौत के कारणों अभी पता नहीं चल पाया है| 

See also  भदरा के शासकीय स्कूल में बच्चों को लिया मास्क वितरण