JJohar36garh News|अवैध रूप से शराब भंडारा परिवहन एवं तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने पर डीजीपी ने थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित कर दिया लगातार डीजीपी एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं और अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही कर रहे हैं इससे पूर्व बिलासपुर जिला के पचपेड़ी थाना प्रभारी को भी निलंबित किया था|
मिली जानकारी के अनुसार DGP डीएम अवस्थी ने आज बड़ी कार्रवाई की है. जारी आदेश के अनुसार अवैध रूप से शराब भंडार, परिवहन एवं तस्करी पर नियंत्रण न कर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर राजेंद्र नगर थाना प्रभारी विशाल कुजूर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. निलंबन अवधी में इन्हे नियमानुसार निर्वहन भत्ता की पात्रता होगी।



