अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर, बाल-बाल चालक व मजदूर 

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला मालखरौदा के ग्राम पंचायत सकर्रा  के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया , इस हादसे में ट्रेक्टर चालाक और सवार मजदूर बाल-बाल बचे . घटना सोमवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है , हादसा सकर्रा और दर्राभांठा के बीच मेन रोड पर तालाब पार के पास का है , जानकारी के मुताबिक ट्रेक्टर चालक कुछ ग्रामीणों के साथ ट्रैक्टर से धान लेकर मालखरौदा से सक्ती की ओर आ रहा था.

तब ही  दर्राभांठा – सकर्रा के बीच मेन रोड पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई ट्रैक्टर ट्राली धान के ऊपर  मजदूर बैठे हुए थे अच्छी बात यह रही की इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई । गौरतलब है की रबी फ़सल की धान को ब्यापारियों द्वारा खरीदी की जा रही है , धान का परिवहन कर रहे वाहनों द्वारा नियमो को ताक पर रख कर ओवरलोड भर कर तेज रफ्तार से चलाया जा रहा है जिसके कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं.

See also  जीएसटी में भ्रष्टाचार पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी सख्त, बोले - एसीबी से रंगे हाथों करवाऊंगा गिरफ्तार