दुकानदार पर टांगी से हमला, गंभीररूप से घायल, जाँच में जुटी पुलिस

दुकानदार पर टांगी से हमला

दुकानदार पर टांगी से हमला : रायगढ़ में एक व्यक्ति ने दुकानदार पर टांगी से हमला कर दिया | गंभीर रूप से घायल दुकानदार को इलाज एक लिए हस्पिटल में भर्ती कराया गया है | जहाँ उपचार जारी है| तमनार थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है|

 

इसे भी पढ़े :-पीएम किसान ट्रैक्टर योजना 2024, सरकार दे रही खरीदी पर सब्सिडी

 

दुकानदार पर टांगी से हमला : मिली जानकारी के अनुसार ग्राम आमगांव का रहने वाला भीमसेन चैहान 50 साल गांव में ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन करता है। शनिवार को गांव के बजरंग सिदार को किसी कारण से परस ऊर्फ बाबूलाल राठिया द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखे टांगी से मारने को लेकर दौड़ाया। तब बजरंग सिदार भीमसेन के दुकान में बचने के लिए घुस गया।

 

इसे भी पढ़े :- घर बैठे बनवाएँ मनरेगा योजना का जॉब कार्ड, देखें पूरी प्रकिया

 

दुकानदार पर टांगी से हमला : ऐसे में परस वहां पहुंचा और तुम बजरंग को अपने दुकान में छिपा रहे हो कहते हुए भीमसेन को गाली गलौज करने लगा। तब भीमसेन ने उस गाली गलौज करने से मना किया, तो परस ने जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखे टांगी से उसके पीठ में वार कर दिया। इससे उसे पीठ में चोट पहुंची। घटना के बाद घायल ने मामले की सूचना तमनार थाना में दी। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

 

 

इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करों और सोना ले जाओ, सोना लेने लगी लोगों की भीड़, दुकान पहुँचने लगी लोगों की होड़

Join WhatsApp

Join Now